
Maharajganj News :- भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी तेज, डीआईजी ने थानों का किया औचक निरीक्षण और दिया "ग्रासरूट अलर्ट" का मंत्र
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर अब सतर्कता और रणनीति दोनों का स्तर ऊंचा हो गया है। शुक्रवार को डीआईजी आनंद राव कुलकर्णी ने महराजगंज जनपद के सीमावर्ती थानों का वार्षिक निरीक्षण कर न केवल सुरक्षा तैयारियों की परख की, बल्कि ‘ग्रासरूट अलर्ट’ अभियान की नींव भी रख दी। उन्होंने सीमाई इलाकों में ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर गश्त और स्थानीय निगरानी तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने श्यामदेउरवा और ठूठीबारी थाना क्षेत्रों में पहुंचकर न सिर्फ सीमा सुरक्षा का जायजा लिया, बल्कि थानों की आंतरिक व्यवस्थाओं को भी बारीकी से परखा। शस्त्रागार, हवालात, महिला हेल्प डेस्क और मालखाने की जांच करते हुए उन्होंने साफ-सफाई और दस्तावेज प्रबंधन की सराहना की। नव नियुक्त पुलिस रिक्रूट्स के प्रशिक्षण को लेकर डीआईजी ने पुलिस लाइन की निर्माणाधीन बैरकों का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षण के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उनका जोर इस बात पर था कि “जो रिक्रूट अभी तैयार हो रहे हैं, वही कल सीमा की पहली दीवार होंगे।”
दिलचस्प बात यह रही कि निरीक्षण को केवल औपचारिकता न मानते हुए डीआईजी ने चौकीदारों को छाता और टॉर्च देकर प्रतीकात्मक रूप से ‘सुरक्षा का प्रकाश’ थमाया। इस कदम से सीमावर्ती गांवों में चौकसी के प्रति निचले स्तर तक सकारात्मक संदेश गया। निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। डीआईजी ने सभी पुलिसकर्मियों से जनता के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने की अपील की। यह दौरा सिर्फ समीक्षा नहीं, सुरक्षा के प्रति नई सोच की शुरुआत भी था।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल